लहठी नदी
इस नदी की खास बात यह है कि इस नदी में पानी सालों भर रहता है भले ही यह नदी सकरी है परंतु जब इस नदी में बाढ़ आता है तो तेज रफ्तार से पानी का बहाव दिखने को मिलता है ।
इस नदी को पार करने के लिए एक छोटा सा सकरा सा पुल जो कि करीबन 5 फीट के आसपास चौड़ाई होगी जैसा कि तस्वीर से साफ झलक रहा है एक बार में दो मोटरसाइकिल किसी तरह से गुजर जाए यही काफी है ।
इस नदी का मुख्य श्रोत सुंदर डेम यानी सुंदर बांध है जो राजाभीठा में पड़ता है उसी डेम का पानी इस नदी में बहता है जो सालों भर इस नदी के आस पास के गांव घरों को काफी राहत होती है ।
इस नदी में सालों भर पानी रहने के कारण ही आसपास के गांवों में पानी का जो स्तर है वो काफी अच्छा है और थोड़ा सा ही बोरिंग करने पर यहां पानी प्राप्त हो जाता है ।
यह नदी बोआरीजोर प्रखंड ओर महगामा प्रखंड के अंतर्गत आता है जबकि लहठी महगामा प्रखंड का क्षेत्र पड़ जाता है ।
इस नदी के पास ही एक बड़ा सा सुंदर सा शिव मंदिर बना हुआ है जिसमें काफी मात्रा में प्रत्येक दिन पूजा पाठ करने आया करते हैं जबकि शिवरात्रि के समय इस मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है साथ ही सावन के महीने में इस मंदिर में प्रत्येक दिन दूर दूर से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है ।
इस नदी में सालों भर पानी रहता है इस कारण से इस नदी में दो बड़े बड़े पुल ओर छोटा छोटा डेम का भी निर्माण किया गया है ।
.
.
#postviralシ #viralpost2025 #radhemahto #development #



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thankyou for visit my website